उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

करोडों की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा

प्रोपर्टी की डीलिंग कराने वाला ब्रोकर ही निकला चोरी का मास्टर माइंड, नगदी बरामद

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में हुई करोडों की चोरी का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में प्रोपर्टी की डीलिंग कराने वाला ब्रोकर ही चोरी का मास्टर माइंड निकला जिसे पुलिस ने दो करोड साठ लाख रूपए की भारी नकदी के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मीनू गोयल निवासी न्यू डिफेन्स कालोनी विश्वनाथ एन्क्लेव रायपुर ने अपने घर से रूपये व ज्वैलरी चोरी होने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई रमन बिष्ट के सुपुर्द की गई। थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित की गई। गहनता से पूछताछ की गई तो पीडिता ने बताया कि वह अपनी माता व भाई के साथ सरस्वती विहार दिल्ली में रहती थी। जहां से डेढ माह पूर्व देहरादून शिफ्ट हुई थी जिसके लिए उसने अपनी, अपनी माता व अपने भाई की सारी संपत्ति को करीब 13 करोड़ रूपए में बेच दिया था जिसमें कुछ धनराशि उसने अपने अकाउंट में ली तथा कुछ धनराशि नकद प्राप्त की थी। जिसको लेकर वह देहरादून आ गई थी। जहां जमीन खरीदने के लिए वह प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी से मिली। जिसने मुझे राजपुर में जमीन दिखायी व जिस मकान में वह रह रही है वह मकान भी सन्नी ने अपने जानने वालों की सहायता से मुझे 2 करोड में दिलवाया। मुझे अपने रूपए प्रोपर्टी में निवेश करने थे जिसके बारे में सन्नी को जानकारी थी। शुक्रवार को अपने पार्टनर प्रदीप के यहां रात्रि 20.30 बजे बर्डे पार्टी में मैं अपने परिवार सहित राजपुर रोड दून दरबार गई थी जिसमें सन्नी भी आया था। बर्थडे पार्टी कर जैसे ही मैं घर पहुंची तो देखा कि मेरे घर में तीन बडे साइज के ट्राली बैगों में रखे लगभग 2 करोड 60 लाख रूपये व कमरे में लगाया गया सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया।
जानकारी एकत्रित करने पर पुलिस का महत्वपूर्ण सुराग मिला कि प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार है। घटना की तिथि को प्रोपर्टी ब्रोकर सन्नी को मोबाइल फोन घटना के समय बंद होना पाया गया। इसी आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सन्नी के क्रिया कलापों पर नजर रखनी शुरू की जिस पर पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना मिली की सन्नी अपने परिचित की कार सफारी से कहीं जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने सन्नी को वंसुधरा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड से वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में रखे 20 लाख रूपये नगद बरामद किए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर सन्नी द्वारा 20 लाख रूपए पीडिता मीनू गोयल के घर से चोरी करना स्वीकार करते हुए अन्य 2 करोड 40 लाख रूपये शिप्रा एन्क्लेव हास्टल में छुपाकर रखे होने व चोरी में प्रयोग की गयी स्वीफ्ट डिजायर कार गंगोत्री विहार केनाल रोड में खडी होना बताया। आरोपी सन्नी की निशानदेही पर शिप्रा एन्क्लेव हास्टल 2 करोड 40 लाख रूपये नगद, 2 ट्राली बैग व घर के पास से ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button