
देहरादून। थाना डालनवाला पुलिस ने पुलिस के नाम पर उगाही करने वाली व महिला सब इंस्पेक्टर से मारपीट करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है मामला चोकी आराघर का है जानकारी के अनुसार पूर्व में एक मुकदमा विधि विवादित किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट मैं दर्ज हुआ था जिसकी जांच उ0नि0 सरिता बिष्ट द्वारा की जा रही थी जांचकर्ता ने बताया कि विधि विवादित किशोर को इन्दर रोड पुल से अपने संरक्षण में लिया गया था उस दिन से ही एक महिला फूलकुमारी केस की पैरवी के लिए लगातार थाने व चौकी के चक्कर काट रही थी। कुछ दिन पूर्व विधि विवादित किशोर का रिमाण्ड लेने के लिए जांचकर्ता उ0नि0 सरिता बिष्ट किशोर न्याय बोर्ड में पहुंची, जहां विधि विवादित किशोर के मौसा रमेश पंडित ने जांचकर्ता को बताया कि उक्त महिला फूलकुमारी ने आपके नाम से मुझसे रुपये लिये गये हैं। चौकी आराघर पर महिला फूलकुमारी फिर विधि विवादित किशोर की पैरवी के लिए आयी व उसे छुड़वाने की बात करने लगी और लालच दे रही थी कि मैं मैनेज कर लूंगी, बस आप मदद करो। जांचकर्ता ने महिला से पूछा कि आपने झूठ बोलकर हमारे नाम पर पहले भी पैसे लिये हैं, जोकि गलत है इससे मित्र पुलिस की छवि धूमिल होती है, इसपर आरोपी महिला फूलकुमारी ने सबइंस्पेक्टर सरिता बिष्ट से हाथापाई शुरू कर दी चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो महिला आरोपी ने चोकी परिसर मैं ही पुलिस को गालियां देनी शुरूनकर दी महिला आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ मैं मुकदमा दर्ज किया गया महिला की पहचान फूल कुमारी उम्र 32 पत्नी अच्छे लाल निवासी- म0नं0- 302, फेस- II, ट्रान्सपोर्ट नगर, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून के रूप मे हुई