देहरादून। कुख्यात कोबरा गैंग की विदेशी महिला तस्कर को पुलिस ने लाखों की हाईप्रोफाइल ड्रग्स व हजारों रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला तस्कर केन्या देश की नागरिक है जो टूरिस्ट वीजा पर भारत आयी थी। जिसके गैंग के सरगना सहित कई विदेशी ड्रग्स पैडलरों को दून पुलिस पहले ही अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात थाना राजपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर नशीली पदार्थाे की डिलीवरी के लिए आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को मसूरी रोड पर बास्क रेस्टोरेंट के समीप एक संदिग्ध विदेशी महिला घूमती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो वह सकपका कर भागने लगी। इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 31 ग्राम कोकीन व 16500 रूपये की नगदी तथा एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम रेजिना वेवरू नेजरि पुत्री वेवरू हाल निवासी फरीदाबाद हरियाणा मूल पता केन्या व देहरादून में अस्थायी पता दो बच्ची रोड नियर सिद्धार्थ ला कालेज रायुपर बताया। बताया कि वह मूल रूप से केन्या देश की नागरिक है तथा वर्ष 2018 में टूरिष्ट वीजा पर भारत आई थी। इस दौरान दिल्ली में वह कोबरा गैंग के सम्पर्क में आई तथा उसके बाद से कोबरा गैंग के लिये काम करने लगी। वह डिमांड के हिसाब से कोकीन को दिल्ली से देश के अलगकृअलग हिस्सों में अपने एजेंटों व पैडलरों को सप्लाई करती है। वह कोकीन की सप्लाई शहर में आयोजित होने वाली बडी-बडी पार्टियों, कालेज, शिक्षण संस्थानो में अध्य्यनरत छात्रों व अन्य स्थानों पर डिमाण्ड के हिसाब से करती थी। जिसमें उसके द्वारा अपना कमीशन अलग से लिया जाता है। बताया कि आज भी बरामद कोकिन को वह बास्क रेस्ट्रोरेन्ट मसूरी रोड में विदेशी लोगो द्वारा आयोजित की गई पार्टी में सप्लाई करने दिल्ली से आयी थी। बहरहाल पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है। बरामद कोकीन की कीमत 21 लाख रूपये बतायी जा रही है। बता दें कि इस गैंग के सरगना सहित कई विदेशी तस्करों को दून पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों से पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।