
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में बीते दिन बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के बाद एसएसपी अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर खुद कमान संभाली। घटना के बाद पुलिस ने सघन चेकिंग और नाकेबंदी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। साथ ही एक अभी आरोपी फरार चल रहे है,जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने शुभम, विनीत उर्फ पुनीत, रोहित व राहुल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नीटू फरार चल रहा है।
निर्मल सिंह तोमर पुत्र भगेल सिंह ग्राम डुमेट, थाना विकासनगर ने फोन के माध्यम से अवगत कराया की कुछ बदमाशों ने उनके पिताजी तथा एक अन्य व्यक्ति को उनके घर के पास गोली मार दी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पँहुचे मौके पर घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की गाड़ी संख्या एचआर 32 सी 5735 से आये तीन व्यक्तियो की मृतक के पडोस में रहने वाली महिला छम्मो देवी पत्नी रुप सिंह से जमीन के स्वामित्व को लेकर बहस हो रही थी, इस दौरान मृतक भगेल सिंह अपने पुत्र निर्मल तथा गांव के अन्य व्यक्तियो के साथ मौके पर पँहुचे, अपने आप को ग्रामीणो से घिरता देख मौके पर मौजूद व्यक्तियो ने ग्रामीणो पर फायर कर दिया, जिसमें मृतक भगेल सिंह तथा अतुल गम्भीर रुप से घायल हो गये, इस बीच गांव के लोगो ने फायर करने वाले व्यक्तियो को पकडने का प्रयास करने पर कार सवार अपनी कार को मौके पर छोड़ कर मौके से कुछ दूरी पर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी लूट कर फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र निर्मल सिंह की तहरीर के आधार पर हत्या तथा स्कूटी लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिसने त्वरित कार्रवाई तथा चैकिंग के चलते घटना में शामिल दो आरोपी शुभम पुत्र सुभे राम निवासी ग्राम सकोती थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश तथा पुनीत उर्फ विनीत पुत्र जगरेंस निवासी औरगं शाहपुर डिकी थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेशको रायपुर पुलिस ने आईटी पार्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गयी पिस्टल को बरामद किया गया। पूछताछ में अरोपियों ने बताया रोहित पुत्र विजयराम तथा राहुल पुत्र शांति प्रसाद निवासी कालसी के कहने पर वह जमीन देखने जाने की बात बतायी गयी, जिस पर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी रोहित तथा राहुल को जीवनगढ़ शिव ट्रैडर्स के सामने आम के बाग के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य निटू निवासी बिजोपुरा मुज्फ्फरनगर फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।