
देहरादून। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एक अभियान के तहत क्षेत्र में चेकिंग की चेकिंग के दौरान प्राइवेट वाहनों मैं ,लाल नीली लाइट, वीआईपी स्टीकर,सायरन, काली फिल्म तथा मोटरसाइकिल में रेट्रो साइलेंसर लगाकर हुड़दंग करने वाले सत्रह युवकों का चालान किया गया व सात वाहन को सीज किया गया थाना प्रभारी क्लेमेंट टाउन में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में आमजन द्वारा काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शाम के समय यूको द्वारा भाई को एवं चार पहिया वाहन से हुड़दंग किया जाता है जिसपर आज क्षेत्र में चेकिंग कर सात वाहनों को चीज किया गया एवं 17 युगों का चालान किया गया