उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

क्लेमेंटाउन क्षेत्र में मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी वैभव रावत गिरफ्तार

दो आरोपियों को पकड़कर जेल पहुंचा चुकी पुलिस

 

 

देहरादून। थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस ने विगत दिनों हुए झगड़े में घायल हुए युवकों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमें दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी हैं मुख्य आरोपी वैभव रावत को पुलिस काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी क्लेमेनटाउन दीपक धारीवाल ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले वादी अंश शर्मा पुत्र विनोद शर्मा निवासी सहारनपुर हाल पता सी 24 टर्नर रोड थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटटाउन पर तहरीर देकर बताया कि वैभव रावत व उसके साथियों द्वारा सुभाष नगर ट्रेंड्स वाली गली में वादी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनके सर में गंभीर चोट आई है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना क्लेमेंटटाउन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस जांच के दौरान घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज एवं मेडिकल के आधार पर अभियोग में धारा 3(5),109 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र एवं सर्विलांस की मदत ली गई घटना मै शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया वही घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी वैभव रावत को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरटीओ चैक पोस्ट तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान 1- वैभव रावत पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी लेन नंबर 04सी पोस्ट ऑफिस रोड, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष के रूप मैं हुई

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0- 19/18 धारा 147/325 आईपीसी, थाना डोईवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 07/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना क्लेमेंटटाउन, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 177/21 धारा 147/323/325/427/504/206 आईपीसी, थाना क्लेमेंटटाउन, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 105/24 धारा- 115(2)/119(2)/424(2)/351(2)/3(5)/109 भा0न्या0सं0 थाना क्लेमेंटटाउन देहरादून
5- मु0अ0सं0- 387/24 धारा 147/323/325/308/504/506 आईपीसी, थाना पटेल नगर, देहरादून
6- चालानी रिपोर्ट संख्या – 01/22 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम बनाम वैभव रावत, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button