
ऑपरेशन कालनेमि के तहत ढोंगी बाबाओं पर दून पुलिस का बड़ा एक्शन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सख्त हिदायतों पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लेते हुए देशभर से आए 29 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।इस अभियान का नेतृत्व देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा है, जिसमें धर्म की आड़ में भोली-भाली जनता को ठगने वाले लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
कारी अब्दुल का तंत्र-मंत्र भी न आया काम
विकासनगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कारी अब्दुल रहमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो जादू-टोने और दैवीय प्रकोप का भय दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठता था। पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ा।
फर्जी जड़ी-बूटी क्लिनिक चलाने वाला दंपत्ति भी गिरफ्तार
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विनोद सिंह और उसकी पत्नी राधा को गिरफ्तार किया गया। यह दंपत्ति बिना लाइसेंस के सड़क किनारे जड़ी-बूटी का दवाखाना चला रहा था और बीमारियों का ‘शर्तिया इलाज’ करने का झूठा दावा कर रहे थे। अतिक्रमण कर बनाए गए क्लिनिक को भी पुलिस ने मौके पर बंद करा दिया।
अब तक 111 ढोंगी बाबा सलाखों के पीछे
पिछले 4 दिनों में दून पुलिस ने अब तक 111 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से आकर देवभूमि में लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे।
एसएसपी की दो टूक चेतावनी
कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस धर्म से है — अगर किसी ने पाखंड किया, तो वह सलाखों के पीछे होगा।”
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून
गिरफ्तार अभियुक्तों की लंबी सूची
गिरफ्तार व्यक्तियों में कारी अब्दुल रहमान, प्रकाश शर्मा (राजस्थान), संतोष कुमार (उ.प्र.), रमेश गिरी (हरियाणा), संदीप बाबा (प.बंगाल), श्रीकांत (बिहार) समेत देशभर से आए 29 ढोंगी शामिल हैं
देहरादून पुलिस का यह अभियान धर्म के नाम पर पाखंड फैलाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है।
“ऑपरेशन कालनेमि” से देवभूमि को ढोंगियों से मुक्त करने की यह पहल सराहनीय है।