उत्तराखंडदेहरादूनधार्मिक

चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाइफ लाइनः धामी

चारधाम यात्रा प्रदेश की आर्थिकी की लाइफ लाइनः धामी

यात्रा का सफल संचालन सभी की साझा जिम्मेवारी

समय से पूर्व हो जाएगी सभी तैयारियां पूर्ण

यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता

बोले-वक्फ संशोधन बिल केंद्र सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम सभी को साझा प्रयास करने चाहिए कि चार धाम यात्रा सकुशल रूप से चले। यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। चार धाम यात्रा सिर्फ आस्था से जुड़ा सवाल नहीं है बल्कि प्रदेश की आर्थिकी से भी जुड़ा हुआ है। यात्रा सरल हो सुगम हो और सुरक्षित हो इसका सभी को प्रयास करना चाहिए।

एक कार्यक्रम में भाग लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यात्रा को अधिक से अधिक सुगम और सुखद बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। यात्रा के दौरान अगर यात्रियों को किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो इससे राज्य की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि दूसरा यह यात्रा राज्य की अर्थव्यवस्था की लाइफ लाइन है। ट्रांसपोर्ट, होटल तथा होमस्टे ही नहीं अन्य तमाम व्यवसाय और कारोबारों से जुड़े लोगों की आजीविका और आर्थिकी का सबसे बड़ा प्रमुख स्रोत है, चार धाम यात्रा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारियों को जो जिम्मेवारियंा सौंपी गई है उस पर वह अपना काम कर रहे हैं तथा यात्रा की सभी तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर ली जाएगी। इस समय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सड़क मार्गों को ठीक किया जा रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ के पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया जा रहा है। मई माह के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो चुकी है वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जारी है तथा अब तक 16 लाख के आसपास रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अब तक महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश और गुजरात तथा केरल से लोगों ने सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन कराए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वक्फ संशोधन बिल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह एक ऐतिहासिक फैसला है। नए कानून के आने से वक्फ द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य बनने से पहले वक्फ बोर्ड के पास कुछ हजार संपत्तियां थी जो राज्य गठन के बाद कई हजार संपत्तियां हो चुकी है।

मुख्यमंत्री धामी ने अपनी माता के साथ किया वृक्षारोपण

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी माता विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगा कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है।

गुरूवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अपने निजी आवास नगला तराई में वृक्षारोपण किया। उन्होंने अपनी माता विशना देवी के साथ मिलकर पौधा लगा कर यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि हर व्यक्ति की साझा जिम्मेदारी है। वृक्षारोपण के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन की समस्याएं सामने आ रही हैं, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना और उनका संरक्षण करना बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य करना होगा। एक पौधा लगाना न सिर्फ प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में हमारा योगदान है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की माता विशना देवी ने भी लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में आगे आएं और अपने घर-आंगन में पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री की यह पहल ना केवल पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि यह आमजन को भी प्रेरणा देती है कि वे भी अपनी ओर से छोटे-छोटे कदम उठाकर प्रकृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने अपनी माता के साथ नगला तराई मे स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button