उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

चंद्रबनी भूमि विवाद में एक की मौत के बाद सेंटिंग गेटिंग के चलते पत्रकारों ने डिलीट किया वीडियो  

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून

देहरादून। द्वारकापुरी चंद्रबनी में भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया। मृतक वीर बहादुर थापा की मौत वेलमेड चिकित्सालय में उपचार के दौरान हुई जिसके चिकित्सकों ने कार्डियल अरेस्ट माना है। विवाद के दौरान कुछ तथाकथित पत्रकारों ने इस घटना का वीडियों बनाया लेकिन बाद में सेटिंग गेटिंग के चलते यह वीडियो भी पत्रकारों से डिलीट कर दिया।

द्वारकापुरी चंद्रबनी कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में दो पक्षों का भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष राधा थापा पत्नी वीर बहादुर थापा तथा दूसरा पक्ष अंशुल चौधरी पुत्र इकबाल सिंह ने इस भूमि को अपना बताकर भूमि की रजिस्ट्री व कब्जा होने का दावा कर रहे थे। मौके पर अंशुल चौधरी के पक्ष ने अपने परिवार के साथ आज सुबह प्लाट में टीन सेड लगाने का प्रयास किया गया, जिस पर प्रथम पक्ष ने आपत्ति जताते हुए उसे रोकने का प्रयास किया, जिससे मौके पर दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया।

विवाद की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर को प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया गया तथा मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा घटना के सम्बन्ध में अपनी तहरीर थाने में देने की हिदायत दी गयी।

मौके पर विवाद के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि द्वितीय पक्ष अंशुल चौधरी की माता शिमला देवी ने एसआईटी भूमि को उन्होंने आरकेडिया ग्रान्ट में क्रय किये गये भू खण्ड में प्रथम पक्ष राधा थापा ने अवैध रूप से कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें जांच के उपरान्त एसआईटी ने भूमि शिमला देवी के पक्ष को सही पाते हुए राधा थापा को गलत खसरे पर अवैध रूप से काबिज होने की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी थी, मंलगवार को दोनो पक्षों के मध्य इस भूखण्ड पर कब्जे को लेकर विवाद व मारपीट की घटना हुयी।

घटना के बाद प्रथम पक्ष राधा थापा के पति वीर बहादुर थापा उम्र 54 वर्ष पुत्र स्व. जंग बहादुर थापा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें उनके परिजन उपचार के लिए वेलमेड अस्पताल ले गये, जहाँ दौराने उपचार वीर बहादुर थापा की मृत्यु हो गई। वेलमेड अस्पताल ने मृतक का डेथ मेमो पुलिस को दिया गया, जिसमें दौराने उपचार रवि थापा की मृत्यू अचानक कार्डियल अरेस्ट के कारण होना अकिंत किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button