उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

केंद्रीय पुलिस बल/पैरामिलिट्री के डेपुटेशन को लेकर जताई आपत्ति

पीपीएस एसोसिएशन के सदस्यों ने की डीजीपी अशोक कुमार से भेंट

देहरादून। प्रांतीय पुलिस सेवा पीपीएस एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ भेंट की। एसोसिएशन ने पुलिस महानिदेशक से उत्तराखंड पुलिस सेवा में केंद्रीय पुलिस बल/पैरामिलिट्री के डेपुटेशन को लेकर आपत्ति प्रकट करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
सदस्यों ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस सेवा में लॉस नायक से कमांडेट स्तर तक डेपुटेशन पर नियुक्ति के प्रस्ताव को राज्य हित एवं लोक हित में ठीक नहीं है। उत्तराखंड एक शांत प्रदेश है, यहां केंद्रीय पुलिस बल/पैरामिलिट्री के अधिकारियों की कार्य विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है। राज्य सेवा के पर्याप्त अधिकारी है, जो राज्य की भौगोलिक, सामाजिक पृष्ठभूमि व संस्कृति का अच्छा ज्ञान रखते हैं। अर्धसैनिक बलों को विनिदिर्ष्ट कर्तव्य उनके संचालन व कार्यप्रणाली के हिसाब से विशेष व खास होते है व वह सिविल पुलिस के कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते हैं, केवल विशेष परिस्थितियों में राज्य सरकारों की मदद और सहायता करते हैं। अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों की तैनाती मूलतः अशांत उपद्रवग्रस्त क्षेत्रों में की जाती है। उन्होने कहा कि पैरामिलिट्री/केंद्रीय पुलिस बल की कार्यप्रणाली पॉलिसी ओरिएंटेड होती है ना कि पब्लिक ओरिएंटेड। उत्तराखंड में लोक पुलिस कार्यप्रणाली को ही उपयुक्त माना गया है। उत्तराखंड पीपीएस कॉडर बहुत छोटा काडर है तथा पोस्टिंग के अवसर भी सीमित मात्रा में है। केवल पीपीएस अधिकारियों का एक छोटा हिस्सा ही फील्ड पोस्टिंग में रहते है, शेष नॉन डीएफ में पोस्टेड रहते हैं। यदि नॉन डीएफ के पदो को कोटेशन से भरा जाएगा तो स्टेट काडर को पोस्टिंग नहीं मिल पाएगी। इससे वर्षों से लगनपूर्वक अपना कर्तव्य करते आ रहे राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वर्तमान में स्टेट काडर के अधिकारी पर्याप्त मात्रा में राज्य सरकार के पास उपलब्ध है। इसलिए डेपुटेशन से लाया जाना ठीक नहीं है। इससे शासन पर अनावश्यक वित्तीय भार भी पड़ेगा जो कि राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। इस दौरान प्रांतीय पुलिस सेवा पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहां जावेद खान, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ चंद्र मोहन, महासचिव अपर पुलिस अधीक्षक चक्रधर अंथवाल, पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आशीष भारद्वाज, शांतनु पराशर, पूर्णिमा गर्ग, रीना राठौर एव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button