उत्तरप्रदेशक्राइमदेहरादून

केन्द्व सरकार एंव उत्तराखण्ड़ सरकार को फर्जी जीएसटी फर्मे खोलकर लगभग 100 करोड़ की हानि पहुचॉने वाला सहारनपुर का नटवरलाल आयेगा जल्द ईडी के शिकंजे में

सहारनपुर के रहने वाले नटवरलाल लाल ने दून मैं बैठकर खोली कई फर्जी फर्मे जीएसटी अधिकारीयों की भी मिलीभगत की होगी जॉच

देहरादून। राज्य सरकार को चूना लगाने वाले सहारनपुर के नटवरलाल ने फर्जी फर्मे बनाकर लगभग 100 करोड़ का लेनदेन कर कई सौ करोड़ का इनपुट लेकर शाहनशाओ की तरह देहरादून रहने वाला जल्द सलाखों के पीछे जाने की सम्भावना नजर आ रही है जानकारी के अनुसान सहाननपुर निवासी अकरम ने विगत कई माह पहले एसएसपी को तहरीर देकर बताया था कि सहारनपुर निवासी शाहनवाज अल्वी ने धोखाधडी कर मेरे आधार व पेन नम्बर का इस्तेमाल कर एक फर्जी जीएसटी फर्म खुलवा ली जिसमे करोडो का लेनदेन किया गया देहरादून से अमीन द्वारा एक नोटिस अकरम को प्राप्त हुआ तो फर्जीवाडे का पता चला एसएसपी ने जॉच सीओ सिटी नीरज सेमवाल को दी जॉच के दौरान आरोप सही पाये गये एंव जॉच के दौरान पाया गया कि शाहनवाज अल्वी एक बडा सिडींगेट जीएसटी को चलाता है जिसमे अपने व अपने परिवार के नाम से लगभग 27 फर्मे खोलकर फर्जी बिल काटता है और फिर विभाग के कुछ अधिकारीयों की मदत से आईटीसी क्लेम कर करोडो रूप्ये की इनपुट लेता है अपनी फर्मो से फजी बिल काटकर सहारनपुर के एक्सपोर्टरो, यमुनानगर के प्लाईवुड कम्पनी मुजफफरनगर के कारोबारी, व अन्य जनपदो मे सप्लाई करने का काम करता है जॉच मे ये भी सामने आया कि सहारनपुर में भी शाहनवाज अल्वी पर फर्जी बिल के जरिये धोखाधडी का मुकदमा दर्ज है एंव सहारनपुर में भी कई फर्जी कम्पनीयां अल्वी द्वारा खोली गई है जिनमे करोडो का लेनदेन हुआ सूत्रो के अनुसार जल्द ईडी जीएसटी प्रकरण की जॉच बडे स्तर पर कर सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button