
सीसीटीवी फुटेज ने खोला घटना का सच
रोड रेज में टूटा कार का शीशा
देहरादून। पटेल नगर क्षेत्र में हाल ही में सामने आई एक सड़क विवाद रोड रेज की घटना में सीसीटीवी फुटेज ने पूरा घटनाक्रम साफ कर दिया है। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला महज गुस्से में की गई प्रतिक्रिया का था, जिसे प्रारंभ में एकतरफा हमला बताया गया था। थाना कोतवाली नगर में वादी विनीत सिंघल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कुछ अज्ञात स्कूटी सवार युवकों पर अपनी कार का पीछा कर हमला करने और कार का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया था। इस आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस जांच के दौरान जब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सामने आया कि वादी ने पटेल नगर क्षेत्र में यू-टर्न लेते समय स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद युवक आक्रोशित हो गए और उन्होंने वादी की कार का पीछा किया। कांवली रोड पर ट्रैफिक धीमा होने के कारण जब वादी की कार रुकी, तब पीछा कर रहे युवकों ने कार का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि यह मामला केवल रोड रेज का है, इसमें किसी प्रकार की सुनियोजित आपराधिक साजिश या बदमाशों की संलिप्तता नहीं पाई गई। दोनों पक्ष देहरादून के निवासी हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।