देहरादून। थाना राजपुर पुलिस को दूरभाष में माध्यम सूचना मिली कि कुल्हान खरबा गाॅव के पास एक ओडी कार संख्या डीएल 4 सी 4508 खाई मै गिर गयी सूचना पर तुरंत थाना पुलिस राजपुर व चौकी आई टी पार्क चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके से दो घायलो को स्थानीय लोगो की सहायता से खाई से निकालकर 108 सेवाएम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया घायलों की पहचान सजय चौधरी 30 निवासी माउन्ट व्यू कालोनी सहस्त्रधारा रोड देहरादून। मोहित 32 पुत्र देव निवासी सी 318 ग्राउन्ड फ्लौर गुडगाॅव हरियाणा के रूप मे हुई ।
Related Articles
Check Also
Close