राष्ट्रहितों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
देहरादून। भारतीय किसान यूनियन भानु ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन देकर राष्ट्रहितों की मुद्दों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया प्रदेश अध्यक्ष अविनाश चौहान ने मुख्यमंत्री को लिखा कि उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी को भारतीय किसान यूनियन भानु ने समर्थन दिया था एवम हमे उम्मीद है कि धामी सरकार हमारी मांगे को दरकिनार नहीं करेगी यूनियन की और से कहा गया कि किसान आयोग का गठन किया जाए, किसानों के सभी बिजली के बिल माफ किए जाए, किसानों के ट्यूबवेल के बिल माफ किए जाए, किसान द्वारा खेती का कार्य करने पर दुर्घटना एवं मृत्यु होने पर मुआवजा देने का प्रावधान किया जाए, साथ ही मीडिया कर्मी सुरक्षा कर्मी एवं सेनिको को 4 से 5 करोड़ के मुआवजा दिया जाए यूनियन की और से सभी मांगो को लिखकर यूनियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के समक्ष धामी सरकार को पत्र के माध्यम से दिया गया।