लोन की रकम माफ व बीमे की रकम हड़पने के लिए दोस्त को जलाकर मारा

लोन की रकम माफ व बीमे की रकम हड़पने के लिए दोस्त को जलाकर मारा
सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस ने एक अजीबों गरीब मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने डॉक्टर मुबारक नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी मौत दिखाने के लिए अपने दोस्त सोनू को जिंदा जलाकर मार डाला. आरोपी ने यह साजिश क्राइम शो क्राइम पेट्रोल के 100 से अधिक एपिसोड देखकर रची थी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना देहात कोतवाली पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए डॉक्टर मुबारक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी मौत की साजिश रचने के लिए सोनू नामक शख्स को जिंदा जलाकर मार डाला था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने क्राइम पेट्रोल के 100 से ज्यादा एपिसोड देखने के बाद यह साजिश रची थी. उसने खुद को मरा हुआ साबित करके बीमा और लोन की रकम हड़पने की योजना बनाई थी.