रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान बाईक को अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात एसआई धीरज टम्टा के नेतृत्व में एसआई भरत सिंह, राकेश व दिनेश चन्द्र पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रहे। पुलिस टीम शिवनगर तिराहे पर पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध शराब की सप्लाई करने आ रहा है।
पुलिस ने एफसीआई गोदाम के सामने सड़क किनारे आते जाने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ देर बाद एक व्यक्ति तीन पानी की ओर से बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसके कंधे पर बैग टंगा हुआ था । पुलिस को देख उसने बाईक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया। उस पर संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम भूरा निवासी निपनिया थाना शहजादनगर जिला रामपुर हाल निवासी चामुंडा मंदिर के पास शिवनगर ट्रांजिट कैम्प बताया। उसके बैग से अवैध शराब के 96 पव्वे बरामद हुए।