
डीएम की पहल लाई रंग: देहरादून में खुलीं 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें, 12 और के लिए टेंडर आमंत्रित
देहरादून। जनता को राहत देने और सरकारी राशन वितरण व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल रंग ला रही है। वर्षों से धूल फांक रही फाइलों को बाहर निकालते हुए डीएम ने सस्ता गल्ला दुकानों के नए आवंटन की प्रक्रिया को न केवल तेज किया, बल्कि धरातल पर 17 नई दुकानें खुलवाकर मिसाल कायम की है। अब जिला प्रशासन ने 12 और दुकानों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।बढ़ती आबादी, सीमित दुकानें और भीषण गर्मी, सर्दी या बारिश में घंटों लाइन में लगते बुज़ुर्ग, महिलाएं और आमजन… ऐसे हालात से निजात दिलाने की ज़िम्मेदारी प्रशासन ने खुद उठाई। डीएम बंसल ने तत्काल प्रभाव से पूर्ति विभाग की वर्षों पुरानी फाइल को सक्रिय कर कार्यवाही शुरू की। प्रशासन ने इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। चयन समिति की संस्तुति के बाद विभिन्न नगर निगम एवं पालिका क्षेत्रों में 17 नई उचित दर विक्रेता नियुक्त कर दुकानें शुरू करवाई गई हैं। इससे अब स्थानीय निवासियों को न केवल पास में राशन मिल सकेगा, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार का साधन भी मिलेगा।इन
क्षेत्रों में खुली हैं नई दुकानें:
नगर निगम देहरादून, नगर निगम ऋषिकेश और नगर पालिका मसूरी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मोहल्लों में 17 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका
इन स्थानों पर होंगी अगली दुकानें:
प्रशासन ने 12 और नई दुकानों के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं। इनमें डालनवाला (दून विहार, जाखन, कनॉट प्लेस, चुक्खुवाला), मियावाला क्षेत्र (बालावाला, मोहकमपुर, ब्राह्मणवाला), रायपुर क्षेत्र (डांडा लखौंड), मसूरी (बार्लोगंज), ऋषिकेश (अम्बेडकर चौक, अद्वैतानंद मार्ग, मुखर्जी चौक, इंद्रा नगर, आशुतोष नगर) शामिल हैं। जिला प्रशासन की इस पहल से न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूती मिली है, बल्कि आम लोगों को भी राहत की सांस मिली है। डीएम ने संकेत दिए हैं कि आवश्यकतानुसार भविष्य में और भी दुकानों की स्वीकृति दी जा सकती है