देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैकों को सीडी रेशियो बढाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको को सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने एमएसवाई (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) में बैंको की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए, प्रबन्धक जिला अग्रणीय बैंक को निर्देश दिए कि न्यून प्रगति वालें बैंको को नोटिस प्रेषित किए जाए। साथ ही बैठक में उपस्थित न रहने वाले बैंको को नोटिस देने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक जिला अग्रणीय बैंक को दिए। उन्होने निजी क्षेत्र के बैंको में योजनाओं की न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इसका कारण बताने को भी कहा साथ ही निर्देश दिए कि बैंकों सरकार की महत्वकांशी योजनाओं को प्राथमिकता से लेते हुए सम्बन्धित विभाग से समन्वय करते हुए क्रियान्वयन करें। निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधन अग्रणी बैंक संजय भाटिया, सहायक महाप्रबन्धन भारतीय रिजर्व बैंक मीनाक्षी वर्मा, डीडीएम नाबार्ड पुनित कुमार, उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, डीजीएम डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक किशोर, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह एवं बैकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।