देहरादून। बैंक की मिलीभगत से फर्ज़ी कागजात तैयार कर लोन लेने वाले दो शातिरों को पटेलनगर पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। एसएसआई दीपक रावत ने बताया कि वादी मुखराम प्रसाद उप-महाप्रबन्धक (प्रशासन) डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि0 देहरादून की और से की गई जाँच में पाया गया कि नरेन्द्र कुमार शर्मा कनिष्ठ शाखा प्रबन्धक डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लि० देहरादून की शाखा-सब्जीमण्डी में कार्यकाल के दौरान से शाखा माजरा में फर्ज़ी कागज़ात तैयार कर लोन दिया गया जांच के दौरान मालूम हुआ नरेन्द्र कुमार शर्मा ने शंकर थापा पुत्र तुलबहादुर थापा निवासी-12 / 2 डाकरा बाजार गढी केन्द्र देहरादून एवं सन्दीप कपूर पुत्र सी. के. कपूर निवासी-1 /B हरिद्वार रोड, चौहान मार्केट, देहरादून के साथ मिलीभगत कर शाखा – माजरा में 08 लोन इन दो आरोपियों को दिए गए जिसकी राशि 3618260 का गबन किया गया नरेन्द्र कुमार शर्मा को निलंबित कर तथा धन का दुरूपयोग व दुर्विनियोग कर बैंक को हानि पहुचाने के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओ मैं मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस टीम द्वारा बैंक दस्तावेज प्राप्त कर पूछताछ के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि विनोद कुमार टम्टा द्वारा अभियुक्त नरेन्द्र कुमार शर्मा शंकर थापा व सौरभ कपूर के साथ मिलकर अपना तथा अंकुर अरोडा , राजवीर , प्रमिला शर्मा के ऋण आवेदन पत्र पर डीके गुप्ता उप निदेशक उत्तराँचल पीजी कॉलेज ऑफ बायो मेडिकल साईन्स एण्ड हॉस्पिटल की फर्जी अण्डर टेकिंग व सैलरी स्लिप पर संस्थान की मोहर व हस्ताक्षर का प्रयोग कर कूचरचना की गई जिसको प्रयोग मे लाकर बैंक से धोखाधडी करते हुए बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचायी गयी तथा संजय जोशी ने अभियुक्त नरेन्द्र कुमार शर्मा , शंकर थापा व सौरभ कपूर के साथ मिलकर भूमि की रजिस्ट्री जो कि पूर्व से ही यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया मे बन्धक थी की कूटरचना कर ड्रिस्ट्रिक्ट को-ओपरेटिव बैंक से 15,0000/-रु0 का होम लोन प्राप्त कर लिया व अपने भाई विजय जोशी की बिना सहमति के उसकी अनुपस्थिति मे उसके दस्तावेजो की कूटरचना कर प्रयोग मे लाकर ड्रिस्ट्रिक्ट को-ओपरेटिव बैंक मे खाता खुलवाकर ऋण प्राप्त कर बैंक को आर्थिक क्षति पहुँचायी गई अभियुक्त अभियुक्त विनोद कुमार टम्टा पुत्र स्व0 भुपेन्द्र प्रसाद टम्टा निवासी 223 शिव नगर एमडीडीए कालोनी केदार पुरम थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून उम्र 47 वर्ष व संजय जोशी पुत्र खुशाली राम निवासी विजयपुर हाथीबडकला नयागांव पो0ओ0 अनारवाला गढी कैन्ट थाना कैन्ट जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया |