बैखोफ चल रही चन्दाताल में अवैध प्लाटिंग जेई नदारद
जिलाअधिकारी से शिकायत के बावजूद जेई नही कर रहे कार्यवाही
देहरादून। चन्दाताल मौजा मेहूवाला आसन नदी के पास बैखोफ लगभग चार बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चन्दाताल आसन नदी के पास लगभग चार बीघा कृषि भूमि में अवैध प्लाटिंग की जा रही है एमडीडीए विभाग के जेई भी कोई कार्यवाही करने को तैयार नही जबकि इस अवैध प्लाटिंग की शिकायत डीम देहरादून को की जा चूकी है पर एमडीडीए के जेई मौके पर जाकर कार्यवाही करना तो दून मौके पर जाकर भी राज़ी नही है क्षेत्रीय जेई की साठगांठ के चलते क्षेत्र में चारो और अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग का कार्य धडल्ले से चल रहा है जिस पर कोई भी अकुंश नही लग पा रहा है और न ही विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही करने को तैयार है हाल ही में तैलपुर चौक से हरबंस वाले रोड पर जोहड के आसपास पचांयती भवन के पास बडे मकान के पीछे भी एक अवैध प्लाटिंग की जा रही है जिसमे जेई द्वारा हरी झन्डी दी गई आपको बता दे कि अगर उक्त भूमि की पैमाईश की गई तो ग्राम समाज हाल यानी नगर निगम की भूमि भी इसमे शामिल है क्षेत्रीय जेई के कारनामो की फेरिस्त तो काफी लम्बी है जल्द विभागीय कार्यवाही नही हुई तो क्षेत्रीय जेई पूरे विभाग की लुटीया न डूबो दें।नया गांवा में लगभग पांच बीधा कुलदीप कठैथ की अवैध प्लाटिंग
चन्द्वमणी में बिना स्वीकृती के बनी चार दुकाने
मेहूवाला पैटोल पम्प के पीछे अवैध प्लाटिंग पूरी पर अवैध निर्माण शुरू
क्षेत्र मे अवेध निर्माण व अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरो शोरो पर