यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। आज़ाद कॉलोनी मदरसे वाली गली मैं एक अवैध रूप से चल रही टायर फैक्टरी का मामला सामने आ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं पुलिस की चोरी से ये फैक्ट्री चलाई जा रही दरअसल फैक्ट्री मैं पुराने टायर लाकर उनपर रबर चढाई जाती रबर चढ़ाने मैं रबर को आग लगाकर गर्म किया जाता है जिससे काफी धुंवा निकलता है आबादी के बीचोबीच चलने वाली फैक्टरी से क्षेत्र मे बच्चों के लिवर एवम बुजुर्गों के बीमार होने की संभावना ज्यादा होती है। जल्द फैक्ट्री पर ताला नहीं लगा तो कॉलोनी वासियों को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।