देहरादून। चोकी आईएसबीटी क्षेत्र के आजाद कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली नूरा एनक्लेव सईदिया मस्जिद के समीप 21 साल के युवक ने राशिद ने अपने घर पर दोपहर समय लगभग 2.30 कमरे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को सन्देह हुआ तो कमरे का लोक तोड़कर कमरे मैं दाखिल हुए तबतक युवक गले मैं चुन्नी का फनदा बनाकर पंखे से लटका मिला आनन-फानन मैं युवक को नीचे उतारा तबतक युवक की मौत हो चुकी थी मृतक की पहचान शारिक पुत्र शब्बीर निवासी नूर एनक्लेव निकट सईदिया मस्जिद आजाद कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई मौके पर आईएसबीटी पुलिस ने पंचनामा भर मृतक को अस्पताल भिजवाया पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है
Related Articles
Check Also
Close