डोईवाला। युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृति को लेकर देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत सभी थानों के अधिकारी स्कूलों व गांव गांव जाकर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक कर रहे हैं। ताकि हर युवा नशे के दुष्प्रभाव को समझ सके, ओर नशे से दूर रह सके।
आज डोईवाला में भी नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने शिरकत कर युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों की भी इस अभियान में अहम जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुऐ नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया, ओर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों व छात्रों को नशे के खिलाफ सपथ दिलाई। साथ ही बताया कि देहरादून पुलिस का यह अभियान प्रत्येक स्कूल में चलाया जा रहा है, जो कि नशे के आदि हो चुके हैं, वहीं पुलिस इन लोगों तक पहुंच इन लोगों को नशे से दूर रहने की अपील के साथ ही काउंसिल भी करा रही है। इस दौरान एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीईओ डोईवाला अभिनव चौधरी, कोतवाल डोईवाला मुकेश त्यागी, अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, समिति की अध्यक्ष आशा कोठारी, हरीश कोठारी आदि मौजूद रहे।