देहरादून। थाना वसंत विहार पुलिस ने फर्ज़ी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री कराने वाले तीन शातिर जलसाज़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया वादिनी चंद्रकांता सिधवानी पत्नी स्वर्गीय ठाकुर दास परमानंद सिधवानी निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव कावली देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि मेरे पति के मृत्यु के बाद आशिमा भंडारी व अशोक कुमार एवम अज्ञात अभियुक्तों के साथ अन्य मिलकर मेरे मृत पति को जीवित दिखाकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किये और हमारी ज़मीन अपने नाम कर किसी अन्य को बेच दी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की जांच मैं आरोप सही पाए गए नामजद अभियुक्ता आशिमा भंडारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था शातिर अभियुक्त अशोक कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था जिस पर दस हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि अशोक कुमार फव्वारा चौक नेहरू कॉलोनी के पास है और वो भागने की फिराक मैं है पुलिस तत्काल टीम को रवाना कर फव्वारा चौक से अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त की पहचान अशोक कुमार पुत्र हरकेश सिंह निवासी नियर अलका क्लिनिक टी- स्टेट बंजारावाला थाना पटेलनगर देहरादून मूल पता ग्राम नगरी जादू थाना नूरपुर तहसील चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप मे हुई
Related Articles
Check Also
Close