
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर काजी मुहम्मद अहमद क़ासमी ने किया दून बंद का आह्वान
देहरादून। मुस्लिम सेवा संगठन ने बुधवार को पहलगाम में आतंकवादी हमले में अपनी जान देने वाले हिंदुस्तानियों को खिराज ए अकीदत देने और अपने गम और गुस्से का इज़हार करने के लिए शहर काज़ी मुहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में जामा मस्जिद पल्टन बाज़ार में एक प्रेस मीट का आयोजन किया।
प्रैस को संबोधित करते हुए शहर काजी मुहम्मद अहमद क़ासमी ने कहा कि इस्लाम में किसी निर्दाेष व्यक्ति की हत्या को निषेध किया गया है। अंतिम संदेष्ठा ने कहा कि किसी निर्दाेष व्यक्ति की हत्या पूरी मानवता की हत्या है। जिन्होंने ये कृत्य किया है वो मुसलमान तो क्या इंसान कहलाने के भी लायक नहीं है। हम इस आतंकवादी, कायराना हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते है तथा भारत के प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री से मांग करते हैं कि अति शीघ्र आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर घाटी में अमन सुकून की स्थापना करें। व्यापारियों से अनुरोध करते हैं शहर क़ाज़ी देहरादून व मुस्लिम सेवा संगठन ने देहरादून की आवाम से अपील की हैँ कल दोपहर 12 बजे तक अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रख कर इस हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। मौक़े पर मुफ़्ती हासिम, मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव सद्दाम कुरैशी व कमर ख़ान आदि मौजूद रहे।