एमडीडीए जेई की मिलीभगत के चलते हो रही मेहुवाल मैं अवेध प्लॉटिंग खुलेआम चंद्रमणि मैं अवेध बन रही दुकानें
सेक्टर 12 मैं हो रहे अवेध निर्माणों की भरमार आंखे मूंद बैठे क्षेत्र के जेई पर सवालिया निशान
मेहुवाला पेट्रोल पंप के पीछे अवेध प्लॉटिंग
देहरादून। एमडीडीए के क्षेत्र शिमला बाईपास, मेहूवाला,नया गांव पेलियो, चंद्रमणि मैं अवेध निर्माणों की भरमार लगी हुई है क्षेत्र के जेई ने भूमाफियाओं एवम क्षेत्र मैं बन रहे आवासीय भवन एवम फ्लैट मालिको से साठगांठ कर खुली छूट दी हुई है जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास रोड मेहूवाला से पहले पेट्रोल पंप के पीछे चल रही अवेध प्लॉटिंग पर भी आज तक कोई कार्यवाही से जेई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है यही नहीं नया गांव पेलियो मैं भी लगभग 5 बीघा भूमि पर कुलदीप कठेथ द्वारा हो रही अवेध प्लॉटिंग की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नही की गई ऐसा ही एक मामला चंद्रमणि का है जहा बिना किसी स्वीकृति के 4 दुकानें बनाई जा रही है क्षेत्र के जेई की मिलीभगत के कारनामों की फेरित तो काफी लंबी है पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि श्त्रीय जेई की शह पर सेक्टर 12 मैं अवेध निर्माणों व अवेध प्लोटिंगो की भरमार लगी हुई हैं।
नया गांव पेलियो मैं अवेध प्लॉटिंग