
देहरादून। क्षेत्र डोईवाला मैं हुई चोरी की घटना मैं फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मॉल भी बरामद पुलिस ने कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। डोईवाला थाना प्रभारी ने बताया कि वादी भरत सिंह रावत पुत्र स्व0श्री रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा थाना डोईवाला देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उनके घर से 40000/- नगद, चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिये गये है तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर किया गया एवम पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों से पूछताछ में घटना मे प्रकाश मे आये एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई ठिकानों पर दबिश दी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान देहरादून रोड लच्छीवाला जंगल से घटना में फरार चल रहे अभियुक्त रियासत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया इन्वेटर मय बैटरी बरामद कर लिया
अभियुक्त की पहचान रियासत पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पीरान कलियर, जिला हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष के रूप मै हुई अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01- बैटरी एमरॉन02- इन्वर्टर ल्यूमिनस कंपनी का बरामद हुआ।