धामी बोले 400 पार से बने केन्द्र में भाजपा की सरकार
रुद्रपुर। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट पर आज भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और विधायक शिव अरोड़ा मौजूद रहे। सीएम धामी ने दावा किया है कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार देश में चर्चा ये नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी। इस बार चर्चा ये है कि 410 या 420 सीट से सरकार बनेगी।अजय भट्ट आज हल्द्वानी स्थित अपने घर से पूजा पाठ कर इष्ट देव को याद कर नामांकन कराने रवाना हुए। रुद्रपुर में नामांकन स्थल के गेट के बाहर नैनीताल जनपद के विधायक और लोक सभा चुनाव 2024 की अजय भट्ट के नामांकन में सीएम धामी व अन्य समर्थक मौजूद थे। अजय भट्ट के नामांकन के समय खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। सीएम धामी ने कहा कि इस बार पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी लोग 19 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं। अभी हमने होली मनाई है। 4 जून को दीवाली बनाई जाएगी। सीएम धामी ने दावा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सीएम धामी ने कांग्रेस के टिकट पर बोलते हुए कहा कि पहले पार्टी में टिकट लेने के लिए सोर्स लगाना पड़ता था। लेकिन इस बार टिकट न मिलने के लिए सोर्स लगाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि देश को पता है कि इस बार सरकार किसकी बनने जा रही है। इस बार चर्चा ये हो रही की 410 सीट से सरकार बनेगी या 420 सीटों से बनेगी।
उधर नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि वो चुनाव जीतने जा रहे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री रहते उन्होंने उत्तराखंड को काफी योजनाएं लाकर दीं। अपने कार्यकाल के दौरान वो राज्य के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलते रहे। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की जनता उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाकर बीजेपी के 400 प्लस सीटों के लक्ष्य को पूरी करेगी।
नैनीताल से 10 प्रत्याशी मैदान में
रुद्रपुर। नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन 7 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें भाजपा से अजय भट्ट, कांग्रेस से प्रकाश जोशी और बसपा से अख्तर अली, निर्दलीय रमेश कुमार पुत्र नरेश चन्द्र,भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से जीवन चन्द्र उप्रेती पुत्र मोती राम उप्रेती,अखिल भारतीय परिवार पार्टी अखिलेश कुमार पुत्र धरमवीर सिंह, निर्दलीय हितेश पाठक पुत्र कैलाश चन्द्र पाठक शामिल है तीन दावेदारों ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिससे नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर अब चार निर्दलीय समेत दस प्रत्याशी हो गए सभी ने बुधवार को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के लिए जिला अधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर उदय राज सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दौरान रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रत्याशियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस तरह नैनीताल 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी। इस अवसर पर डेजिगनेटेड रिटर्निग ऑफिसर मनीष बिष्ट मौजूद थे।
मॉनिंगवाक पर कार्यकर्ताओं बीच पहुंचे सीएम धामी
हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर बीजेपी के बड़े नेताओं से भरा हुआ है। दरअसल आज नैनीताल-उधमसिंह नगर से पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का नामांकन है। उनके नामांकन के लिए बीजेपी के बड़े नेता शहर में जुटे हुए हैं। सीएम धामी भी मंगलवार से हल्द्वानी में हैं।
अजय भट्ट के नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला जारी रखा। सीएम धामी ने हल्द्वानी में पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं और ऑफिस स्टाफ के साथ मुलाकात की। उनका हालचाल लिया और होली की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव को एक अभियान की तरह लेने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी हर एक नागरिक तक पहुंचाएं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं के लाभार्थियों से विशेष रूप से मिलने को कहा।
सीएम धामी आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले तो इस दौरान वो भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य के घर पहुंच गए। जीवन चंद्र आर्य को होली की बधाई और शुभकामनाएं देने के साथ ही सीएम धामी ने कुशलता भी पूछी। सीएम धामी ने जीवन चंद्र आर्य से परिजनों का हालचाल भी जाना। उन्होंने अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष से चुनाव रणनीति पर भी बात की। अभी नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर क्या माहौल चल रहा है, इसके बारे में भी जाना। भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीवन चंद्र आर्य सीएम को अजय भट्ट की बड़ी जीत के प्रति आश्वस्त किया। गौरतलब है कि अजय भट्ट नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 2019 में भी जीते थे। तब उन्होंने कांग्रेस के हरीश रावत को बुरी तरह हराया था।