देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने शुक्रवार कोजनपद देहरादून के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कार्यालय के सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्टी के दौरान आईजी ने कहा कि लूट, वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य चोरी के मामलों के शतः प्रतिशत अनावरण एंव बरामदगी की जाए। उन्होंने कहा कि लम्बी अवधि से लम्बित अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण, वारण्टो की शतः प्रतिशत तामीलीे, वांछित अपराधियों एंव ईनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त लम्बित विभागीय कार्यवाहियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को इस बात से भली भांति अवगत करा दें कि अनुशासनहीनता को किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अनुशासनहीनता करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 की सभी तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने एंव चुनावों के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिये गए। समीक्षा गोष्ठी में एसएसपी अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, अपराध व समस्त क्षेत्राधिकारी तथा जनपद के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close