![](https://kalamkaarnews.com/wp-content/uploads/2023/09/8bba164d-a6d0-46f9-a172-fae097b297f2-1-780x470.jpg)
अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति चिन्हित कर होगी जब्तः एसएसपी
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशों पर भूमाफियाओं के विरूद्ध बडी कार्रवाई करते हुए थाना पटेलनगर पुलिस ने जमीनी धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त गैंग लीडर आरोपी ताजदीन तथा आबिद सहित 12 के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट मे मुकदजा पंजीकृत किया है। आरोपियों के विरुद्ध जनपद देहरादून के विभिन्न थानों में भूमि धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी व अन्य आपराधिक मामलों के कई अभियोग पंजीकृत है। सभी आरोपियों की अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही आरोपियों अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। ताजदीन पुत्र सलीम अहमद, आबिद पुत्र अब्दुल अजीज, मौ हारून पुत्र शहादत अली, मौ. आदिल पुत्र अब्दुल वहीद, मौ. आरिफ पुत्र शब्बीर, मौ. आजम पुत्र मौ. अकरम, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासीगण निवासी मेहुवाला माफी, सत्यदेव ओझा पुत्र नथुन ओझा निवासी 105 रीठा मण्डी, सद्दाम हुसैन पुत्र ताजदीन निवासी घिसरपट्टी, हरबंस वाला,शोएब पुत्र शौकत अली निवासी कुटला नवादा हलीम पुत्र मकसूद निवास लक्ष्मीपुर व असलम पुत्र नूर हसन निवासी कल्याण पुर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।