देहरादून। नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम की ओर से मॉल व टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।
शुक्रवार को उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शहर में कई हॉस्पिटल एवं नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया। जिसमें वार्ड 30 बलबीर रोड पर शिवा कन्स्ट्रक्शन एवं बिल्डर की ओर से बनाई जा रही निर्माणाधीन बिल्डिग में जल-भराव पाया गया जिसमें डेगू के लार्वा पाए गए। नगर निगम की ओर से लार्वानाशक दवा का छिडकाव करते हुए 50 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। वार्ड 28 मुन्सिपल रोड पर मिलेनियम पॉपकार्न के अर्धनिर्मित बिल्डिंग में बरसाती पानी भरा हुआ था जिसमें डेगू के मच्छर के लार्वा पनप रहे थे। नगर निगम की टीम की ओर से लार्वा नष्ट करते हुए भवन स्वामी पर 20 हजार रूपए का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम की टीम की ओर से डेगू के लार्वा का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा पाए जाने पर उसे नष्ट करते हुए चालानी कार्यवाही की गई।