देहरादून। कोतवाली पुलिस दो शातिर टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी रोहन कश्यप पुत्र रणबीर कश्यप निवासी रतनपुर शिमला बायपास रोड देहरादून ने चौकी लक्खीबाग में तहरीर देकर बताया कि जब वह अपनी कार ठीक कराने के लिए त्यागी रोड में एक दुकान के पास पहुंचे तो दुकान के अंदर जाकर दुकानदार से बात कर रहे थे तो इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कार का दरवाजा खोलकर उनकी कार में से उनका पर्स चुरा लिया है, जिसमें 5600 रु0 थे। तहरीर के आधार पर तत्काल अज्ञात के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं मैं मुकदमा दर्ज किया गया एवं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को कंगाल कर उनका बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें दो व्यक्ति वादी की कार से पर्स निकालते हुए दिखे। दोनों व्यक्तियों की सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ट्रेसिंग शुरू की गई तथा सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया गये। मुखबिर की एक खास सूचना पर रात्रि में घटना में संलिप्त दो व्यक्तियों को झंडा मोहल्ला से पकड़ा गया। तलाशी के दोरान उनके कब्जे से वादी की कार से चुराए गए पर्स में रखे 5600 रुपये बरामद हुए। दोनों अभियुक्त की पहचान
1-अमित चौधरी उम्र 19 पुत्र अनिल सिंह चौधरी निवासी गुलाटी मेडिकल केमिस्ट के पीछे थाना पटेल नगर देहरादून
2-युवराज उर्फ गोरा उम्र 19 पुत्र धीरा निवासी इंद्रेश कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती झंडा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून के रूप मे हुई पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया