
पौंधा फायरिंग कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। पौंधा क्षेत्र में अप्रैल माह में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की कुशल रणनीति और लगातार दबिशों के चलते पुलिस ने आरोपी अनमोल देशवाल को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 25 अप्रैल 2025 को पावर बैंक कॉलोनी, पौंधा स्थित कुशाग्र फ्लैटमें छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद फायरिंग की घटना हुई थी। मामले में थाना प्रेमनगर में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। फायरिंग की इस वारदात में शामिल छह अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी जबकि मुख्य आरोपियों में से एक अनमोल देशवाल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। एसएसपी देहरादून द्वारा गठित विशेष टीम लगातार उसकी तलाश में लगी थी। पुलिस ने सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के माध्यम से तफ्तीश तेज करते हुए आखिरकार 10 अगस्त को कन्डोली क्षेत्र की ढाकूवाली रोड पुलिया से उसे धर दबोचा अभियुक्त की पहचान अनमोल देशवाल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गांव कुरलकी, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई तलाशी के दौरान अभियुक्त से एक देशी तमंचा (315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ एसएसपी ने टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए सराहा है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस दौरान किन-किन स्थानों पर छिपा रहा और उसे शरण देने वालों की भूमिका क्या रही।



