उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

देहरादून के जंगलों में चल रहा था साइलेंट कैसिनो पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में खुलासा

देहरादून के जंगलों में चल रहा था साइलेंट कैसिनो पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में खुलासा

सलियावाला जंगल के बीच बने मकान में अवैध कैसिनो का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार, 89 हज़ार रुपये नकद और 1900 कैसिनो कॉइन्स बरामद

देहरादून। देहरादून की दून पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात एक बड़े जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। यह अवैध कैसिनो ग्राम सलियावाला के जंगल के मध्य एक मकान में संचालित हो रहा था। छापेमारी में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मकान मालिक शशांक गुप्ता भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में कई दिल्ली और अन्य राज्यों से कैसिनो में जुआ खेलने पहुँचे थे। पुलिस को मौके से 1900 कैसिनो कॉइन, 89,700 नगद, 12 मोबाइल फोन और एक कार (Venue) बरामद हुई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और एसटीएफ के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के नेतृत्व में की गई।

गुप्त सूचना पर की गई कार्यवाही 

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रेमनगर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 2-3 अगस्त की दरम्यानी रात सलियावाला क्षेत्र में स्थित एक मकान पर दबिश दी। मौके पर एक बड़े कमरे में कैसिनो की तर्ज पर जुआ खेला जा रहा था। आरोपी हार-जीत की बाज़ी में कैसिनो कॉइन्स का इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 12 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा।

दिल्ली से पहली बार देहरादून पहुंचे थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली से पहली बार देहरादून आए थे और मकान मालिक व अन्य स्थानीय सहयोगियों के संपर्क में थे। ये लोग अलग-अलग राज्यों में घूमकर जुए का आनंद लेते हैं। नगद लेन-देन आमतौर पर मौखिक सहमति से होता है और भुगतान की जिम्मेदारी किसी एक व्यक्ति की होती है। अपराध में फरार आरोपी की तलाश जारी कार्रवाई के दौरान विक्रम शाह नामक एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. शशांक गुप्ता (मकान मालिक), गुड़गांव, हरियाणा

2. निखिल, मंगोलपुरी, दिल्ली

3. गौरव मग्गो, रमेश नगर, दिल्ली

4. हिमांशु अरोड़ा, अशोक नगर, दिल्ली

5. उमेश रावत, प्रेमनगर, देहरादून

6. चन्द्रशेखर, विकासनगर, देहरादून

7. जतिन राणा, त्यूणी, देहरादून

8. मनोहर सिंह चौहान, कैरोड, देहरादून

9. चरण सिंह चौहान, चकराता, देहरादून

10. विनोद, पुरोला, उत्तरकाशी

11. जीवन शर्मा, गांधी रोड, देहरादून

12. केशव उर्फ बबलू सिंह धामी, दार्चुला, नेपाल

 

बरामद सामग्री

कैसिनो कॉइन्स – 1900

नकद – ₹89,700

मोबाइल फोन – 12

वाहन – कार (Venue)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button