
जेल से छूटते ही दिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की वारदात को देहरादून पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझाते हुए एक शातिर चोर को चोरी की गई ओमिनी वैन सहित गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी एक दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और नशे की लत के चलते उसने फिर से अपराध की राह पकड़ ली। वादी उमर जैदी निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 31 जुलाई की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी मारुति ओमिनी वैन संख्या UK-07-4461 चोरी हो गई है। शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पूर्व में वाहन चोरी में शामिल अपराधियों पर भी नजर रखनी शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अकिल खान पुत्र मशरफ, निवासी सजय कॉलोनी, थाना रायपुर देहरादून को चौकी गेट लालतप्पड़ के पास से चोरी की गई वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अकिल ने बताया कि वह हाल ही में जेल से छूटा था और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने फिर से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह वैन को बेचने के इरादे से बिजनौर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पहले ही उसे पकड़ लिया।