
रियल एस्टेट कारोबारी दीपक मित्तल पर करोड़ों की धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज
पूर्व में गैंगस्टर एक्ट समेत 9 मामलों का है आरोपी लुक आऊट सर्कुलर जारी, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी पूरी
देहरादून। राजधानी देहरादून में रियल एस्टेट कारोबारी और कुख्यात भू-माफिया दीपक मित्तल के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज किया गया है। वादी आर्यन वालिया निवासी 48-बी, रेसकोर्स द्वारा थाना राजपुर में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में करोड़ों रुपये के गबन और फ्लैट खरीदारों से धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वादी के अनुसार, उनके पिता राजपाल वालिया की मुलाकात वर्ष 2019 में दीपक मित्तल से हुई थी। मित्तल ने अपनी कंपनी पुष्पांजली रीयल्मस एंड इन्फ्रा टेक के तहत हाउसिंग प्रोजेक्ट में निवेश का प्रस्ताव देकर करोड़ों की जमीन अपने पक्ष में कराई। बदले में राजपाल वालिया को कंपनी में निदेशक और भागीदार बनाया गया।
हालांकि, बाद में सामने आया कि दीपक मित्तल ने अपने सहयोगियों मनीष गुप्ता, मनीष गर्ग और विनिता गर्ग के साथ मिलकर कंपनी के बैंक खातों से कुल 7 करोड़ 51 लाख से अधिक की रकम गबन की। इन पैसों को पहले अपने निजी खातों में ट्रांसफर किया गया, फिर उन्हीं पैसों से फर्जी फ्लैट बुकिंग के नाम पर रकम को दोबारा कंपनी खातों में डाला गया। इस तरह फर्जी लेन-देन के जरिए खरीदारों से धोखाधड़ी की गई। थाना राजपुर में इस प्रकरण में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दीपक मित्तल के खिलाफ इससे पहले भी 9 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित हैं। वर्ष 2022 में उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ लुक आऊट सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही, रेड कॉर्नर नोटिस की संपूर्ण प्रक्रिया जनपद स्तर से पूर्ण कर ली गई है।