
महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दून पुलिस की साइबर टीम ने मोबाइल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून। महिला एवं बाल अपराधों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए दून पुलिस ने एक महिला की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में शामिल मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी फोटो का दुरुपयोग कर एक फर्जी आईडी बनाई गई है और उस फर्जी प्रोफाइल से अश्लील फोटो भेजी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नेहरू कॉलोनी में साइबर अपराध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया इसके तहत पुलिस टीम ने सर्विलांस और तकनीकी सहायता का इस्तेमाल करते हुए आरोपी की पहचान की और 22 जुलाई को फव्वारा चौक के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी की पहचान का दिलशाल पुत्र नौशाद निवासी ग्राम शालीपुर, थाना नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के रूप में हुई।