
स्टे के बावजूद माफिया कर रहे भूमि पर कब्ज़ा पीड़ित ने चौकी प्रभारी आईएसबीटी से लगाई न्याय की गुहार
देहरादून। पटेलनगर निवासी पीड़ित ने चौकी प्रभारी आईएसबीटी देहरादून को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाते अवगत कराया कि मौजा ब्राह्मणवाला मै खसरा नंबर 89 क, 132, व 135 पर अपर आयुक्त पौड़ी गढ़वाल देहरादून से इसी भूमि मै स्टे हुआ है स्टे के बावजूद भी भूमाफियाओं का एक गिरोह के कुछ लोग मक्खन सिंह उसके कुछ सहयोगी एवं नईम ने जबरन भूमि मै घुसकर कार्य निर्माण चालू कर दिया पीड़ित ने पूरा मामले से चौकी प्रभारी आईएसबीटी देहरादून को प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।