
दून पुलिस बनी देवदूत: भारी बारिश में जलभराव से फंसे लोगों का किया रेस्क्यू
देहरादून। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार को देहरादून के भुडपुर क्षेत्र स्थित एक आवासीय कॉलोनी में आसन नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान कई लोग अपने घरों में फंस गए। स्थिति की सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली अंतर्गत नयागांव चौकी प्रभारी पुलिस बल व आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस ने रस्सियों की मदद से घरों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इस त्वरित व कुशल कार्यवाही के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने जिले भर की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। दून पुलिस लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है और लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा नदी-नालों के किनारे न जाने की चेतावनी दी गई है तथा जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने दून पुलिस के इस त्वरित एवं मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए राहत की साँस ली है।