
भूमि धोखाधड़ी कर एक करोड़ छब्बीस लाख रुपए हड़पने वाले बाप बेटे को पुलिस ने भेजा जेल
देहरादून। पुलिस ने भूमि धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमरीश कुमार ओबेरॉय और उनके पुत्र प्रणव ओबेरॉय के रूप में हुई है वादी अग्रवाल नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन खरीदने के लिए अमरीश कुमार ओबेरॉय और उनके परिवार से मुलाकात की थी। आरोपियों ने उन्हें एक प्लॉट बेचने का सौदा किया और 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये में रजिस्ट्री करवा दी। हालांकि, बाद में पता चला कि उस जमीन पर पहले से ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
एसएसपी के निर्देश
एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को भूमि संबंधी अपराधों में लिप्त भू-माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।