पेयजल निगम के दो अधिकारी व एक ठेकेदार को ईडी का नोटिस

पेयजल निगम के दो अधिकारी व एक ठेकेदार को ईडी का नोटिस
नोटिस में 6 बिन्दुओं पर मांगा गया जवाब
आय से अधिक सम्पत्ति व टेण्डरों में गड़बड़ी का मामले में भी किया गया जवाब तलब
देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल निगम के मुख्यालय चीफ व बहुचर्चित इंजीनियर संजय सिंह, पेयजल के एक अन्य अधिकारी व एक ठेकेदार के खिलाफ ईडी से जांच शुरू कर दी है। संजय सिंह के खिलाफ कई शिकायतों व उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी कोई जांच नहीं की गई उल्टे विभागीय अधिकारी उन्हें लगातार बचाते ही नज़र आए लेकिन इसके बावजूद ईडी की जांच से विभाग में हडकंप मच गया है। ईडी ने संजय सिंह सहित तीन लोगों को नोटिस भेजकर कई मामलों में जवाब मांगा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय सिंह को एक पत्र भेजते हुए कई मामलों पर उनसे जवाब मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पेयजल निगम में इनके द्वारा गठित किए गए सभी टेंडरों का ब्यौरा मांगा है। संजय सिंह की जनपद पौड़ी में तैनाती के दौरान रहते हुए विशेष ठेकेदार को कार्य देने के लिए निविदा में किए गए परिवर्तन को जॉचने के उद्देश्य से ब्यौरा मांगा है। इंजीनियर संजय सिंह की अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच के लिए प्रर्वतन निदेशालय ने भू रजिस्ट्रार, बैंक आदि से इनकी सम्पत्ति का ब्यौरा व कागजात भी मांगे हैं। एक बड़े अधिकारी को प्रर्वतन निदेशालय का नोटिस प्राप्त होनेके बावजूद भी निगम के प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारी नोटिस के बारे में अनभिज्ञता जता रहे हैं। साथ ही एक अन्य अधिकारी व एक ठेकेदार को ईडी ने नोटिस भेजा है। जिसमें 6 बिन्दुओं पर जवाब मांगा गया है। जिसको लेकर पेयजल निगम में हडकंप मचा हुआ है। हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करने को तैयार नहीं लेकिन दबी जबान में सभी चर्चा कर रहे है कि कहीं ने कहीं कोई बड़ा मालमा है जिस कारण ईडी ने यह जांच शुरू की है।