
फर्जी सेवक राम बनाकर कैराना निवासी तय्यब ने करा डाली रजिस्ट्रीया करोड़ों का गबन
देहरादून। असली भूमि मालिक सेवक राम के स्थान पर फर्जी सेवक राम बनाकर कैराना निवासी तय्यब पुत्र शरीफ ने करोड़ों की भूमि को बेचकर कर डाला झोलझाल। जानकारी के मुताबिक मौजा नागल हटनाला में खसरा नंबर 41 क रकबा 0.770 मीटर भूमि सेवक राम की थी जिसको सेवक राम पूर्व मै किसी अन्य व्यक्ति को पूरे रकबे की रजिस्ट्री कर दी कुछ समय बाद तय्यब ने एक फर्जी सेवक राम बनाया एवं उससे पावर ऑफ अटॉर्नी तय्यब ने अपने नाम करा ली पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर साजिश के तहत दिनांक 20 जून 2025 को शिखा देवी पुत्री लोकेंद्र सिंह एवं 28 अक्टूबर 2024 को एक रजिस्ट्री जिशान पुत्र अजीज को करा दी