
सराहनीय 1000 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर शातिर चोर को पकड़कर लाई नेहरू कॉलोनी पुलिस
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस एक शातिर स्कूटी चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया। वादिनी जाहनवी भट्ट पुत्री अजय निवासी 70 ए जागृति विहार, रिंग रोड नत्थनपुर, जोगीवाला, देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीजे- 4962 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर से चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया आरोपी की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम ने मौका मुआयना कर लगभग एक हजार सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चेक किया फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर ट्यूलिप फॉर्म के पास से अभियुक्त को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया आरोपी की पहचान मोहम्मद नौशाद उम्र 45 पुत्र मोहम्मद यामीन ग्राम दादीपुर रानीपुर हरिद्वार के रूप में हुई पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नशे का आदी है एवं पूर्व में भी हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम मै उ0नि0 सुनील नेगी, चौकी प्रभारी जोगीवाला उ०नि० संदीप कुमार
का० श्रीकांत ध्यान, बृजमोहन रावत, का० संदीप छाबड़ी, का० अर्जुन, हे०का० किरण कुमार एसओजी देहरादून शामिल रहे