उत्तराखंडदेहरादूनपर्यावरण

शीतलाखेत मॉडल से आग पर काबू करेगा वन विभाग

शीतलाखेत मॉडल से आग पर काबू करेगा वन विभाग
वनाग्नि सीजन ने पहले ही हटा दी जाती है सूखी धास व पत्तियां
अल्मोड़ा में 1 अप्रैल को मनाया जाता है ओण दिवस
लोगों की पहल पर आग की घटना रोकने में मिली सफलता
देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग तमाम प्रयास कर चुका है लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अब तक जंगलों में लगने वाली आग का कोई समाधान नहीं निकल पाया। वन विभाग अब वनाग्नि से निपटने के लिए शीतलाखेत मॉडल का सहारा लेने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वन विभाग इस मॉडल का गहन अध्ययन भी कर रहा है। ताकि जंगलों में हर साल लगने वाली आग की घटनाओं को कम किया जा सके। खास बात ये है कि ये मॉडल किसी विशेषज्ञता से तैयार तकनीक नहीं है बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा तैयार प्रक्रिया है जिसमें शीतलाखेत क्षेत्र में वन अग्नि की घटनाओं को कम करने में सफलता पाई है।
प्रदेश भर की तरह अल्मोड़ा में भी जंगलों की आग एक बड़ी चिंता का विषय रही है। इसी को देखते हुए समाजसेवी गजेंद्र पाठक ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ पहल की थी। उन्होंने जब देखा कि 2003 के आसपास अल्मोड़ा शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण कोसी नदी में पानी की मात्रा काफी कम हो गई थी और यहां पर तमाम पानी के स्रोत भी सूख रहे थे। इसके बाद क्षेत्र में पानी बचाओ और जंगल बचाओ अभियान की शुरुआत की गई। हालांकि इस दौरान एक और चिंता इस बात को लेकर दिखाई दी कि वनों में आग की घटनाएं भी बढ़ रही थी। इन स्थितियों को देखते हुए समाजसेवी गजेंद्र पाठक ने समाजसेवियों के साथ मिलकर शीतलाखेत के आसपास 40 गांव के लोगों को जागरूक करना शुरू किया और गर्मियां आने से पहले ही खेतों की मेड और बंजर भूमि पर मौजूद सूखी घास और झाड़ियो को काटने का सुझाव दिया। सब ने मिलकर तय किया कि 31 मार्च तक ऐसी सभी सुखी झाड़ियां और घास को हटा दिया जाएगा।। लोगों ने जैसे ही इस प्रक्रिया को अपनाना शुरू किया जंगलों में आग लगने की घटना भी कम होने लगी। इस बेहतर प्रेक्टिस को देखते हुए अल्मोड़ा की तत्कालीन जिलाधिकारी ने 2023 से ओण दिवस 1 अप्रैल को मनाने की परंपरा को शुरू किया। इसका मतलब यह होता था कि 31 मार्च तक मेड या बंजर भूमि से घास और झाड़ियां को हटा लिया जाता था और एक अप्रैल को ओण दिवस मानते हुए इस प्रक्रिया को समाप्त किया जाता था। दरअसल माना जाता है कि जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है और सर्दी के मौसम का समय भी कम हो रहा है उससे ना केवल हवा में नमी भी कम हो रही है, साथ ही घास और पेड़ों पर भी नमी कम रहती है। इसके अलावा गर्मियां आने के बाद लोग अपनी जमीन से सूखी घास या झाड़ियां को जलाकर हटाने की पुरानी परंपरागत प्रक्रिया को आगे बढ़ते हैं, और इसी दौरान तेज हवा के साथ चिंगारी जंगलों तक पहुंचकर वनाग्नि को बढ़ावा देती है। लेकिन गर्मियां आने से पहले ही यदि ऐसी सुखी झाड़ियां को हटा दिया जाएगा तो काफी हद तक जंगलों में लगने वाली आग को रोका जा सकता है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया में जंगलों की आग किस कदर एक विकसित देश को भी घुटनों पर ला सकती है यह पूरी दुनिया ने देखा है। उत्तराखंड भी हर साल जंगलों की आग को लेकर खासा चिंतित रहता है और की घटनाएं बहुत नुकसान लेकर आती हैं। ऐसे में जब तमाम प्रयास और तकनीक का इस्तेमाल करने के बाद भी राज्य में जंगलों में लगने वाली आग पर काबू नहीं किया जा पाया जा सका है तो वन विभाग को शीतलाखेत मॉडल से बेहद उम्मीदें हैं। बड़ी बात यह है कि एक ऐसा मॉडल है जिसे स्थानीय लोगों ने अपने प्रयासों से तैयार किया है और शीतलाखेत क्षेत्र में जंगल की आग पर काबू पाने में सफलता भी पाई है।

शीतलाखेत मॉडल के बारे में जरूरी जानकारी
2003 से ही शुरूआत
समाजसेवी गजेंद्र पाठक ने 2003 से पानी बचाओ और जंगलों में आग के प्रति लोगों को जागरुक करना शुरू किया
शुरूआत में 30 गांवों के लोगों को जागरुक करने से हुई शुरुआत
उत्तराखंड के 25 डिविजन से अब तक 1150 वन कर्मी, महिला मंगल दल, सरपंच और ग्राम प्रधान अबतक इस मॉडल को शीतलाखेत में जाकर देख चुके हैं।

विभाग के बड़े अधिकारी भी नोडल के रूप में करेंगे फील्ड भ्रमण
देहरादून। वनों में आग की घटना को लेकर विभाग के बड़े अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है, इसमें वन मुख्यालय में पीसीसीएम से लेकर सीसीएफ स्तर तक के अधिकारियों को भी जिलों में नोडल बनाकर काम सौंपा गया है। यह अधिकारी न केवल तैयारी को देखेंगे बल्कि फायर सीजन से पहले जरूरी कदम उठाने से जुड़े सुझाव देते हुए समय से पहले सभी जरूरी काम पूरा करवाने के लिए भी उत्तरदाई होंगे। वन विभाग में 11 फरवरी को जंगलों की आग के लिए अब तक हुई तैयारी पर बैठक करने का निर्णय लिया है और 13 फरवरी को एक मॉक ड्रिल भी की जानी है। इससे पहले वन विभाग के 10 सीनियर अधिकारियों को पहले ही जिलों में नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जा चुका है।

शीतलाखेत अल्मोड़ा मॉडल
देहरादून। वन विभाग अब अल्मोड़ा के शीतलाखेत मॉडल पर काम कर रहा है ताकि शीतलाखेत की तरह है बाकी क्षेत्रों में भी वनाग्नि की घटनाओं को कम किया जा सके। इसके लिए वन विभाग ने अपने कर्मचारियों को इस मॉडल का अध्ययन करने के निर्देश दिए हैं और विभाग से जुड़े कई कर्मचारी और अधिकारी क्षेत्रीय लोगों से इस पूरी प्रक्रिया को समझना भी चाहते हैं जिसके जरिए जंगलों में आग लगने की घटना को कम किया जा सकता है। उत्तराखंड वन विभाग जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए हर साल करोड़ों रुपया खर्च करता है, और इस दौरान नई तकनीक के उपकरण से लेकर विभिन्न विभागों की भी मदद लेने के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन अब तक इन सभी प्रयासों का बहुत ज्यादा असर नहीं देखा गया है। शायद यही कारण है कि महकमा हर उस उपाय को आजमा लेना चाहता है जिससे जंगलों की आग रोकी जा सके। शीतलाखेत मॉडल की तारीफ न केवल वन विभाग के बड़े अधिकारी पूर्व में भी करते रहे हैं, बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इसे बेहतरीन प्रयोग मान चुके हैं। हालांकि इस मॉडल को पूर्व में ही अपनाने की बात कही जाती रही है लेकिन इस पर अब तक ठोस रूप से काम नहीं हो पाया है। लेकिन इस बार फायर सीजन से पहले संवेदनशील क्षेत्रों में इस प्रयोग को अपनाने पर विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button