विवादित संपत्तियों को खरीदने वाला हाजी अशरफ पर भी हुआ मुकदमा
गिरोह बनाकर लावारिस संपत्तियों पर करता है जबरन कब्ज़ा
देहरादून। गिरोह बनाकर राजधानी देहरादून मैं लावारिस संपत्तियों पर कब्ज़ा करने वाले सहारनपुर के भूमाफिया शेरखान उर्फ सोनी व विवादित संपत्तियों को खरीदने वाला सफेद पोश हाजी अशरफ एवं गिरोह से जुड़े सदस्यों पर राजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि क्षेत्र राजपुर मै काफ़ी दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि सहारनपुर का एक गिरोह लावारिस संपत्तियों को जबरन कब्ज़ा कर उन्हें बेचने का काम कर रहा है एवं देहरादून के कई इलाकों में भी फर्जी मालिक बनाकर इनपर कब्ज़ा कर उन्हें बेच कर भाग जाता है गिरोह मै दर्जनों व्यक्ति इसके साथ जुड़े हुए है एवं केनाल रोड पर भी एक भूमि पर शेरखान उर्फ सोनी ने फर्जी मालिक बनाकर करोड़ो रूपये ठग लिए जिसकी गुप्त तरीके से जांच कराई गई जांच मैं आरोप सही पाए गए एवं कुछ खास दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे जिसके आधार पर राजपुर पुलिस भूमाफिया शेरखान उर्फ सोनी एवं गिरोह से जुड़े सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही गिरोह से जुड़े सभी माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा