देर रात पुलिस से मुठभेड़ दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
बड़ी वारदात की की आशंका को देखते हुए जनपद की सीमाओं पर संघन तलाशी अभियान शुरू
देहरादून। देर रात प्रेमनगर टी स्टेट में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से बड़ी वारदात की आशंका को लेकर जिलेभर के सभी आउटपोस्ट पर सघन तलाशी ली जा रही है। पूरे जनपद की सीमाएं सील की कर दी गई है।
बीती देर रात को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत टी स्टेट में संदिग्धों की तलाशी ली रही थी। इसी दौरान जब एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लग गयी। जिससे वहे वह घायल हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बदमाश के कब्जे से 315 बोर देसी तमंचा बरामद किया गया है। साथ ही घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि घायल बदमाश को पुलिस द्वारा तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल प्रेमनगर लाया गया,जहां डॉक्टरों द्वारा उसको उच्च इलाज के लिए दून अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि बदमाश अनुभव त्रिपाठी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य है और वी पहले में भी लखनऊ में वाहन चोरी में जेल जा चुका है। साथ ही पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि गिरोह के अन्य लोग भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आने वाले थे।