
पूर्व में पुलिस गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
देहरादून। जमीन बेचने के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का 5 हजार का इनामी सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश करते हुए जेल भेज दिया।
वादी राकेश बत्ता ने तहरीर दी कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ आर्किटेक्ट) व राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें राजपुर रोड स्थित एक प्लॉट 677.25 वर्ग मीटर मौजा धौरण खास में दिखाया, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी और बताया कि यह अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति की है, जो उनका जानने वाला है तथा वे उससे बात करके उक्त प्लाट की रजिस्ट्री वादी के नाम पर करवा देंगे, उसके पश्चात तीनों व्यक्तियों ने वादी की अरशद क्य्यूम नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई। आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वादी को धोखा देकर उससे एक इकरारनामा बनाया गया और अरशद कय्यूम के नाम पर 55 लाख रुपये खाते में तथा 25 लाख नकद लिए गये, जब वादी प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचा तो वहां पर अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति मौजूद मिला, जिसने अपनी प्रॉपर्टी के पेपर दिखाते हुए प्रॉपर्टी को अपना बताया। जिस पर वादी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी हुई। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में आरोपियों के खिलाफ धोखोधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।
साक्ष्यो के आधार पर गिरीश कोठियाल पुत्र स्वर्गीय चंद्रमणि निवासी हरीपुर नवादा थाना नेहरू कॉलोनी, दिनेश अग्रवाल पुत्र जयराम अग्रवाल निवासी रेस कोर्स थाना कोतवाली, राजीव कुमार पुत्र दाताराम निवासी ग्राम रावटी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर गिरफ्तार कर जेल भेजा। पूछताछ में प्रमोद कुमार पुत्र रतिराम ने फर्जी अरशद कय्यूम बनकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर वादी राकेश से इकरारनामा कर 80 लाख रुपये नगद व बैंक खातों में एवं दो करोड के दो चैक लिये गये थे तथा सम्बन्धित भूमि की डील 5 करोड़ में की गयी, शेष पैसा रजिस्ट्री के दिन देना तय हुआ था, साक्ष्यो के आधार पर आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र रतिराम को 19 जून को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था।
विवेचना में साक्ष्य के आधार में इनाम अहमद पुत्र स्व. अय्यूव अहमद निवासी- सिररोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया, जिसकी गिरफ्तारी के ल पुलिस टीम लगातार उसके मशकन व अन्य जगहो में दबिश दे रही थी किन्तु वह लगातार फरार चल रहा था, पुलिस ईनाम अहमद का न्यायालय से गैर जमानतीय वारण्ट प्राप्त किया गया था। लगातार फरार रहने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ईनाम अहमद को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया।