आपदाउत्तराखंडदेहरादून

टिहरी में नाले का जलस्तर बढ़ने से टूटा पुल

17 लोग फंसे, रस्सियों के सहारे किया गया रेस्क्यू

देहरादून। बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया। भारी बारिश के कारण देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था।
टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे। इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। सोमवार को देहरादून और उसके आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हुई थी। भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में काफी नुकसान हुआ है। यहां कुमाल्डा गांव के पास रिजॉर्ट के लिए बना अस्थाई पुल टूट गया है। वहीं कुछ रास्ते भी बह गए थे।
अस्थाई पुल टूटने के कारण रिजॉर्ट की तरफ करीब आठ पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे। ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रिजॉर्ट साइड फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने नाले के ऊपर रस्सी बांधी। उसी रस्सी की मदद से एसडीआरएफ ने दूसरी साइड फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

देवखड़ी नाले ने मचाया तांडव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, घरों में भी मलबा भरा
हल्द्वानी। देर शाम के समय हुई भारी बारिश से शहर के कई जगहों पर जल भराव की स्थिति हो गई है देवखड़ी नाला पूरी तरह से उफान पर आ गया था जिसने नाले के किनारे बनी दीवार भी तोड़ दिया है। जिसका सारा पानी लोगों की घरों की तरफ आ गया है और काफी नुकसान हो गया है। लोगो के कई वाहन और स्कूल की कुछ गाड़ियां भी पानी में आए कीचड़ में फस गई है। सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा ,तहसीलदार सचिन कुमार, शहर विधायक सुमित हृदयेश, निर्वतमान मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत काठगोदाम थाना पुलिस भी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर हालातो का जायजा ले रही है।
लोगों के घरों से पानी की निकासी कराई जा रही है। देवखड़ी नाला बरसात के दिनों में लगातार तबाही लेकर आ रहा है। जिसके चलते पूर्व में भी लोगो को जान माल का नुकसान उठाना पड़ है फिलहाल हालत पर प्रशासन की नजर बनी हुई है। नगर निगम से जेसीबी मशीन बुलाई गई है लोगों के घरों के आसपास से मालवा हटाने और देवखड़ी नाले से टूटी दीवार पर सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश एसडीएम परितोष वर्मा ने दिए हैं।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश देश ने भी प्रभावित लोगों के घरों में जाकर उनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जाए जहां भी जल भराव की स्थिति है वहां से पानी की निकासी की जाए और जो भी नुकसान लोगों का हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button