उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

7.65 एमएम के 40 कारतूसों के साथ विधायक का भाई साथी संग गिरफ्तार

एसएसबी ने भारत- नेपाल सीमा से चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार  

आरोपियों को गिरफ्तार कर एसएसबी ने बनबसा पुलिस को सौंपा
पुलिस खंगाल रही आरोपियों का आपराधिक इतिहास
चंपावत। बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। आगे की कार्रवाई बनबसा पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पकड़े गए आरोपियों में एक विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई है।
पकड़ा गया आरोपी भारत से नेपाल जा रहे पकड़े गए लोगों के पास से 7.65 एमएम के 40 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसबी 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देश पर बनबसा सीमा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते सायं एसएसबी के जवानों ने भारत से नेपाल जा रहे दो लोगों के सामान की चेकिंग की। इस दौरान अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) और नैनीताल निवासी सतीश नैनवाल (40) के पास से 40 बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसएसबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ कारतूस सहित बनबसा पुलिस के सुपुर्द किया है। फिलहाल पूरे मामले में बनबसा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कारतूस को कहां से लाकर नेपाल में किसको सप्लाई देने जा रहे थे, उसकी जानकारी जुटा रही है। साथ ही पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर चौकसी के लिए एसएसबी लगातार चेकिंग अभियान चलाते रहती है। जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सके। चेकिंग के दौरान कई बार अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपी हत्थे चढ़ते हैं।

विधायक के भाई के पास से बरामद कारतूस लाइसेंसी हथियार केः भाजपा
देहरादून। बनबसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने दो लोगों को पकड़ा है। जिनके पास से एसएसबी ने 40 जिंता कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल एसएसबी ने पकड़े गए आरोपियों को बनबसा पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी आरोपी है उसे सजा मिलनी चाहिए लेकिन मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक इनके पास आर्म्स लाइसेंस है जिसे वो दिखा नही पाए और कारतूस गलती से सामान में चले आए। कारतूस गलती से सामान में गए है विधायक के भाई सतीश नैनवाल के पुलिस को लाइसेंस व लाइसेंसी असलाह दिखा दिया है। एसपी चम्पावत के मुताबिक लाइसेंस की शर्ताे का उल्लंघन है क्योंकि सीमा के बाहर ये कारतूस गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में बेवजह राजनीति कर रही है।

पुलिस विधायक के भाई को बचा रहीः माहरा
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा और राज्य की धामी सरकार से कई सवाल पूछे हैं। करन माहरा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, पाप का घड़ा अब भर चुका है। भाजपा विधायक के छोटे भाई को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल की 57वीं वाहिनी ने 40 अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। माहरा ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस विधायक के भाई को बचाने में जुट गई है। क्योंकि यह बताया जा रहा है कि प्रशासन उनसे लाइसेंस दिखाने को कह रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि कोई कारतूस लेकर दूसरे देश में जा सकता है? क्या देश की सीमाएं लांघी जा सकती हैं? लेकिन प्रशासन लाइसेंस दिखाने का समय दे रहा है। भाजपा देश और राज्य को किस दिशा में ले जा रही है? आज इसे समझने की जरूरत है। इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ एक जुट होकर विरोध करें।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को घेरा
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए विधायक के भाई से लेकर बेटियों के साथ हो रहे अपराध तक के मामले में सरकार को घेरा।
शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में हरीश रावत ने सरकार के सामने कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा इतनी बड़ी गौ भक्त है कि गौ मांस का निर्यात तीन गुना बढ़ा है। रुड़की मामले में न तो पुलिस सरंक्षित मांस पकड़ पाई और न ही कोई अन्य सामान। पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने खुद ही उस युवक को मारा है। हरदा ने कहा कि आज हरिद्वार के व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर धरने पर हैं। 11 को वे भी पदयात्रा करेंगे। हरिद्वार में लुटेरों की हिम्मत देखिये कि वो नकाब पहनकर भी नहीं आए। गौकशी के मामले में ही नहीं इस डकैती में भी सत्ता पक्ष सवालों के घेरे में है।
हरीश रावत ने राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा को नुकसान पहुंचाए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में सत्तारूढ़ दल से जुड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश हो रही है। बनबसा नेपाल सीमा पर एक विधायक का भाई 40 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ने के मामले को राज्यपाल तक ले जाएंगे। ये साधारण कारतूस नहीं है। यह विस्फोटक कारतूस है। कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी पर हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने हमेशा कहा कि जितने प्रिय निर्णय हैं, वह सामूहिक हैं। उन्होंने अंग्रेजी कहावत कैट आउट ऑफ द बैग  के जरिए निशाना साधा। उन्हांेने कहा कि जब जब भाजपा कमजोर होती है। तब तब मजार मजार करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button