देहरादून। रानीपोखरी थाना पुलिस ने 5 किलों गांजे व 125 ग्राम चरस के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने तथा जनपद को नशा मुक्त करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। थाना रानीपोखरी पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को 05 किलो अवैध गांजे के साथ रानीपोखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महेश कुमार पुत्र मंगूराम को 5 किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। थाना रायवाला पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुरकला सपेरा बस्ती जाने वाले रास्ते के पास से बिकू नाथ पुत्र बलवीर को 125 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।